सेहत से खिलवाड़ की बड़ी साजिश नाकाम, 780 किलो मिलावटी पनीर जब्त, झारखंड में ऐसे खपा रहे बिहार के मिलावटखोर

Food Safety Raids: बिहार से नकली पनीर लाकर झारखंड में खपाया जा रहा है. धनबाद में इसका खुलासा हुआ है. एक बस से 780 किलो मिलावटी पनीर और अन्य खाद्य सामग्री जब्त की गयी है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. फूड सेफ्टी ऑफिसर राजा कुमार की टीम ने पनीर का केमिकल टेस्ट किया. इससे पता चला कि पनीर में खतरनाक मिलावट की गई है.

By Guru Swarup Mishra | July 22, 2025 9:09 PM
an image

Food Safety Raids: धनबाद-खाद्य सुरक्षा विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 780 किलोग्राम मिलावटी पनीर जब्त की है. बिहार से धनबाद आनेवाली बुंदेला बस के माध्यम से लाए गए मिलावटी पनीर और अन्य मिलावटी खाद्य सामग्रियों को धनबाद की दुकानों में खपाने की योजना थी. अधिकारियों की तत्परता से सैकड़ों लोगों की सेहत पर मंडराता खतरा टल गया.

गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई


धनबाद जिला प्रशासन को श्रमिक चौक, पूजा टॉकीज क्षेत्र में भारी मात्रा में मिलावटी पनीर, खोआ, लड्डू और पेड़ा लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा, डीएसपी मुख्यालय के सहयोग से खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार ने बिहार से धनबाद आनेवाली बसों में श्रमिक चौक से पूजा टॉकीज के बीच छापेमारी की. इस दौरान बुंदेला बस से भारी मात्रा में मिलावटी पनीर और अन्य सामग्री जब्त की गयी.

केमिकल टेस्ट में हुआ मिलावट होने का खुलासा



फूड सेफ्टी ऑफिसर राजा कुमार की टीम ने पनीर का केमिकल टेस्ट किया. इससे पता चला कि पनीर में खतरनाक मिलावट की गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों की पहचान कर उन्हें कड़ी सजा दिलायी जाएगी. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि जब भी वे बाजार से कोई डेयरी उत्पाद खरीदें, तो अतिरिक्त सतर्कता बरतें.

ये भी पढ़ें: भाकपा माओवादियों की साजिश फिर नाकाम, झारखंड के इस जंगल से 12 IED बम बरामद

ये सामग्री हुई बरामद

780 किलोग्राम मिलावटी पनीर, 80 किलोग्राम खोआ, 25 किलो लड्डू और 25 किलो पेड़ा.

सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश


उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री एवं खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने सख्त निर्देश दिया है कि आगामी त्योहारों को लेकर सघन छापामारी अभियान चलाया जाए. इसी संदर्भ में मंगलवार को जांच अभियान चलाया गया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी पिछले दो दिनों से इन बसों की रेकी कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड को मिले 126 नए मेडिकल अफसर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया क्या है उनका सपना?

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version