Dhanbad News : डीवीसी के स्थापना दिवस पर मैथन परियोजना के सीएसआर विभाग द्वारा कर्मचारी संघ मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में लेफ्ट बैंक हाई स्कूल विजेता और डीनोबिली स्कूल रनर रहा. जबकि जूनियर ग्रुप में लेफ्ट बैंक हाई स्कूल विजेता और केंद्रीय विद्यालय रनर रहा. समापन समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ महाप्रबंधक जयंत दत्ता और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ महाप्रबंधक संजीव श्रीवास्तव उपस्थित थे. फाइनल मैच के बाद सीनियर और जूनियर टीम के विजेताओं तथा उपविजेताओं को ट्रॉफी प्रदान किया गया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में डॉ कौशलेंद्र कुमार, उज्ज्वल बनर्जी, विजय सिन्हा और विक्रम सिंह का सक्रिय योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें