Dhanbad News : पर्यावरण संरक्षण के लिए सिजुआ क्षेत्र की सेंद्रा बांसजोड़ा कोलियरी के छह नंबर चानक के पास 16 हेक्टेयर भूमि पर किये गये ओबी डंप में बांस के पौधे लगाये जा रहे हैं. गुरुवार को वन विभाग के रेंजर आरके सिंह मौके पर पहुंचे और पौधरोपण का जायजा लिया. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि बीसीसीएल द्वारा आवंटित जमीन पर करीब 41 हजार बांस के पौधे लगाये जायेंगे. आधा से अधिक पौधरोपण किया जा चुका है. वन विभाग ने ओबी डंप को पहले बराबर किया, उसके बाद पौधरोपण शुरू किया. बांसजोड़ा कोलियरी में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा बांसजोड़ा छह नंबर चानक के पास की उक्त जमीन ओबी डंप किया गया था, जिसे काम योग्य किया गया. कहा कि बांस के पौधे की खासियत यह है कि यह मिट्टी के कटाव को रोकता है. पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालता है. बांस के पौधे अन्य पौधों की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक ऑक्सीजन छोडते हैं. बीसीसीएल प्रबंधन जब चाहे इसे काट कर यहां से कोयले का उत्पादन कर सकता है. मौके पर विक्की रजवार तथा सुमित रवानी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें