शव जलाने गया वनरक्षी दामोदर के तेज बहाव में बहा, खोजबीन जारी

दामोदर के तेज बहाव में डूबा वनरक्षी

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 12:31 AM
an image

धनबाद फॉरेस्ट विभाग में कार्यरत एसबीओ (वनरक्षी) चरकीटांड़ महुदा निवासी सीताराम महतो का इकलौता पुत्र नारायण महतो (32 वर्ष) शुक्रवार की शाम 5:00 बजे दामोदर नदी के बागड़ा घाट में नदी के तेज बहाव में बह गया. जब तक गांव वालों को इसकी सूचना मिली, तब तक अंधेरा हो चुका था. फिर भी काफी संख्या में ग्रामीण उक्त घाट तक पहुंचे. नारायण अपने गांव के ही जोगिन महतो नामक बुजुर्ग का शव जलाने ग्रामीणों के साथ घाट पर था. वहां शव जल ही रहा था कि नारायण व उसके दो अन्य साथी तैरते हुए नदी के उस पार चले गये. उधर से लौटने के क्रम में दो साथी वापस आ गये, लेकिन नारायण थक कर पानी के तेज बहाव में बह गया. साथियों ने आकर जानकारी दो तो लोग नदी की ओर गये.

रांची से पहुंचेंगे गोताखोर

सूचना पाकर महुदा थाना प्रभारी धीरज कुमार, जेएसआइ प्रदीप कुमार सदलबल घटनास्थल पहुंचे. परंतु रात हो जाने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. खबर लिखे जाने तक लोग नदी के किनारे-किनारे टॉर्च जलाकर खोज रहे थे. देर रात डीएफओ विकास पालिवाल, एसीएफ-एके मंजुल व रेंजर घाट तक पहुंचे थे. डीएफओ ने बताया कि रांची के गोताखोर की टीम को सूचना दे दी गयी है. सुबह टीम पहुंच जायेगी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version