Dhanbad News: बीबीएमकेयू ने पूर्ववर्ती छात्रों से जुड़ाव बढ़ाने की दिशा में पहल की है. विश्वविद्यालय ने तय किया है कि प्रत्येक विभाग अपने-अपने पूर्व छात्रों को सम्मानित करेगा. इसी क्रम में शुक्रवार को आर्ट एंड कल्चर विभाग की पूर्ववर्ती छात्रा शारदा कुमारी गिरि को विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. कुलपति डॉ राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विभागाध्यक्ष डॉ ताप्ती चक्रवर्ती, डॉ एमके सिंह, डॉ नविता गुप्त समेत कई शिक्षक मौजूद रहे. शारदा को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. कुलपति ने कहा कि पूर्ववर्ती छात्र विश्वविद्यालय की पहचान होते हैं. उन्हें सम्मानित कर विश्वविद्यालय अपने गौरवशाली इतिहास को संजो रहा है. उन्होंने बताया कि यह पहल प्रत्येक विभाग में की जायेगी. 20 अगस्त को आर्ट एंड कल्चर विभाग की ओर से पहला औपचारिक कार्यक्रम आयोजित होगा. शारदा गिरि ने बीबीएमकेयू से मास्टर इन थिएटर आर्ट्स की डिग्री ली है और वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर नाट्य निर्देशन और सांस्कृतिक क्षेत्र में कार्य कर रही हैं. यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है.
संबंधित खबर
और खबरें