Bokaro News : बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देश पर विशेष टीम ने शनिवार की रात सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस क्रम में चोरी की सात बाइक के साथ चार अपराधी पकड़े गये. सातों बाइक धनबाद के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गयी थीं. रविवार को हरला थाना में सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने उनके नेतृत्व में कई जगह शनिवार की रात वाहन जांच अभियान चलाया. इस क्रम में सेक्टर नौ के बसंती मोड़ पर हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने रात लगभग 12 बजे एक बाइक सवार को आते देखा. उन्होंने वाहन रोकने का इशारा किया, लेकिन युवक बाइक मोड़ कर तेजी से भागने लगा. इंस्पेक्टर अनिल जवानों के साथ बाइक का पीछा करने लगे. अंतत: बाइक पर सवार तीन युवक दबोचे गये. पूछताछ करने पर पता चला कि बाइक चोरी की है. अपराधियों की पहचान अविनाश कुमार पांडेय, प्रकाश कुमार घासी उर्फ सबुमा व अंकित कुमार उर्फ चंगु के रूप में हुई. उनकी निशानदेही पर धनबाद के केंदुआडीह ओपी क्षेत्र से कुंदन को पकड़ा गया. वहां से चोरी की छह बाइक बरामद की गयीं. तीन मोबाइल भी जब्त हुए. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में 20 से 23 वर्ष के युवा थे. अभियुक्तों में सेक्टर छह डी बासा बस्ती का अविनाश कुमार पांडेय उर्फ जट्टा (23 वर्ष) स्थायी निवासी बिहार के भोजपुर जिला स्थित सहार थाना के नारायणपुर, सेक्टर फोर डी संत रविदास मोड़ का प्रकाश कुमार घासी उर्फ प्रकाश कुमार उर्फ साबुमा (21 वर्ष) स्थायी निवासी झारखंड के रामगढ़ जिला स्थित सौदागर मुहल्ला, कश्मीर कॉलोनी का 20 वर्षीय अंकित कुमार उर्फ चंगू (20 वर्ष) व बिहार के रोहतास जिला के बघैला थाना के धावा और धनबाद जिला के केंदुआडीह स्थित केंदुआ खटाल यादव पट्टी का कुंदन यादव (21 वर्ष) शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें