Dhanbad News : महादेव के अतिप्रिय सावन में पड़ रही चार सोमवारी

11 से शुरू हो रहा श्रावण मास, नौ अगस्त को होगा समापन

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 8, 2025 1:13 AM
an image

देवों के देव महादेव को अति प्रिय श्रावण मास 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. नौ अगस्त को समाप्त हो रहे सावन में चार सोमवारी पड़ रहा है. पंडित गुणानंद झा ने बताया कि आषाढ़ पूर्णिमा नौ जुलाई को रात्रि एक बजकर 13 मिनट पर प्रवेश कर रहा है, जो 10 जुलाई को रात्रि एक बजकर 57 मिनट पर समाप्त होगा. 11 जुलाई को उदया तिथि के साथ सावन शुरू हो जायेगा. सावन माह में शिव व शक्ति दोनों की आराधना की जाती है. सोमवार को महादेव व मंगलवार को मंगला गौरी की पूजा सुहागिनों द्वारा की जायेगी. सावन को लेकर कोयलंचल के शिवालयों में विशेष तैयारी की जा रही है. भूईंफोड़ मंदिर, शिवशक्ति मंदिर, शक्ति मंदिर, खड़ेश्वरी मंदिर, भूतनाथ मंदिर मटकुरिया के अलावा अन्य मंदिरों में कहीं रूद्राभिषेक, तो कहीं भस्म शृंगार किया जायेगा. सावन में 14, 21, 28 जुलाई व चार अगस्त को सोमवारी की पूजा होगी. 15, 22, 29 जुलाई व पांच अगस्त को मंगला गौरी पर मां गौरी की पूजा कर सुहागिनें अखंड सुहाग का वरदान मांगेगी. नौ अगस्त को सावन का पूर्णिमा है. इस दिन भाई बहन के स्नेह का त्योहार रक्षा बंधन का मनाया जायेगा.

शिवालयों में बदलेगा समय :

पहली सोमवारी पर जल चढ़ाने निकले कांवरियां :

सावन की पहली सोमवारी पर बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए कुछ कांवरिया बाबाधाम के लिए निकल चुके हैं. बाबाधाम निकलने से पहले कोयलांचल के शिवालय पहुंचकर भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर कांवर यात्रा को सफल करने का आशीष मांगा. कुछ कांवरिया सोमवार को जल उठाकर बाबाधाम के लिए निकलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version