BCCL में अप्रेंटिस कराने के नाम पर 80 छात्रों से लाखों की ठगी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

अप्रेंटिस करने के छह माह बाद भी बीसीसीएल द्वारा स्टाइपेंड राशि नहीं मिलने पर छात्रों को ठगी का शिकार होने का एहसास हुआ. जब इस पूरे मामले की छानबीन की गयी तो सभी दस्तावेज फर्जी निकला.

By Sameer Oraon | January 4, 2024 10:56 PM
an image

धनबाद : बीसीसीएल में अप्रेंटिस कराने के नाम पर आईटीआई पास 80 छात्रों से एक कोल कर्मी द्वारा 20 लाख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में मुराइडीह कालोनी सहित आसपास के दर्जनों ठगी के शिकार छात्रों ने बरोरा पुलिस से आरोपी कोल कर्मी कुंदन कुमार सिंह के खिलाफ सामूहिक हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायत देकर पैसे की वापसी तथा कारवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पुलिस को दिये लिखित शिकायत में ठगी के शिकार छात्रों ने कहा है कि बीसीसीएल बरोरा एरिया में जनरल मजदूर पद पर कार्यरत कोल कर्मी कुंदन कुमार सिंह ने मुराइडीह कालोनी, खोदोबेली कॉलोनी, बरोरा, जमुआटांड सहित आसपास के आईटीआई पास 80 छात्रों से प्रति छात्र 25000 रुपए ऑनलाइन और नगद राशि लेकर बीसीसीएल में अप्रेंटिस के लिए ऑफर लेटर दिया.

Also Read: BCCL में फर्जी नियुक्ति कराने वालों का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

एचआर डी मानव संसाधन विभाग के लेटर पैड पर कई क्षेत्रों के महाप्रबंधक के फर्जी हस्ताक्षर कर सभी छात्रों को अप्रेंटिस के लिए बरोरा ब्लॉक दो गोविंदपुर कतरास एरिया सहित अन्य एरिया भेजा गया. अप्रेंटिस करने के छह माह बाद भी बीसीसीएल द्वारा स्टाइपेंड राशि नहीं मिलने पर छात्रों को ठगी का शिकार होने का एहसास हुआ. जब इस पूरे मामले की छानबीन की गयी तो सभी दस्तावेज फर्जी निकला. इस मामले में जब आरोपी कोल कर्मी कुंदन सिंह से संपर्क किया गया तो कुंदन तथा उसकी पत्नी ने छात्रों को गाली गलौज और सुसाइड केस में फंसाने की धमकी दी.

संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version