Dhanbad News : डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल मैथन में असर्फी अस्पताल धनबाद के सहयोग से बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमेश कुमार, डॉ एस नंदी, डॉ एस गोस्वामी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रसून कुमार सिंह व सागर कुमार सिंह द्वारा किया गया. शिविर में आर्थोपेडिक एवं नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा कुल 163 लोगों की जांच की गयी. बीएमडी मशीन के माध्यम से हड्डियों की मजबूती की जांच भी की गयी. इस अवसर पर डॉ यू कुमार ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करता है, ताकि लोगों को समय पर समुचित इलाज मिल सके, शिविर को सफल बनाने में संतोष कुमार सिंह, मेट्रॉन एस साहा, टी कौर, मंजु कुमारी, ज्योत्सना कुमारी, मुकेश रवानी, समिता परवीन, जुहिता सारस, राफ, बिट्टू मंडल, रत्न विश्वास आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें