Dhanbad News: धनबाद मंडल कारा में बंद गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई गोडवीन व बंटी खान के वार्ड से जब्त मोबाइल से कई राज खुलने की उम्मीद है. पुलिस जब्त तीनों मोबाइल को रांची एफएसएल भेजने की तैयारी में है. पुलिस ने बताया कि मोबाइल जब्त करने के बाद से अभी तक एक भी कॉल नहीं आया, जबकि तीनों मोबाइल लॉक है और उसका लॉक का पैटर्न खोलने के चक्कर में कही, पूरा मोबाइल फॉर्मेट न हो जाये, इसके लिए मोबाइल फोन को, एफएसएल रांची भेजा जायेगा. जहां जाने के बाद मोबाइल का लॉक खुलेगा और उसके बाद मोबाइल से कई तरह की जानकारी पुलिस को मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें