Dhanbad News: शहर में जल्द शुरू होगी गेल गैस की आपूर्ति, तेजी से हो रही हाइड्रोटेस्टिंग
शहरवासियों को पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस की सुविधा जल्द मिलने वाली है. इस माह से सूर्या रियलकॉन व कुसुम बिहार में शुरू हो सकती ट्रायल सप्लाई.
By ASHOK KUMAR | May 8, 2025 1:57 AM
धनबाद.
शहरवासियों को पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस की सुविधा जल्द मिलने वाली है. इसके लिए गेल गैस ने काम तेज कर दिया है. कंपनी की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में पाइपलाइन की हाइड्रोटेस्टिंग की जा रही है. इसके माध्यम से पाइपलाइन में पानी व नियंत्रित दबाव में गैस छोड़कर लीकेज की जांच की जा रही है, ताकि सप्लाई शुरू होने के बाद किसी तरह की समस्या ना हो. कंपनी द्वारा गोल बिल्डिंग क्षेत्र में हाइड्रोटेस्टिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि मेमको मोड़ के पास परीक्षण का काम प्रगति पर है. हाउसिंग कॉलोनी, हिरापुर, धैया आदि क्षेत्रों में भी हाइड्रोटेस्टिंग के बाद पाइप की टेस्टिंग की जायेगी. जानकारी के अनुसार हाइड्रोटेस्टिंग के बाद ट्रायल के रूप में गैस की आपूर्ति शुरू होगी, ताकि अंतिम रूप से उपयोग में लाने से पहले सभी सुरक्षा मानकों की पुष्टि की जा सके. कंपनी की ओर से शहर में सबसे पहले सूर्या रियलकॉन व कुसुम बिहार कॉलोनी में इस माह के अंत तक ट्रायल के रूप में गैस सप्लाई शुरू की जायेगी. यहां पाइपलाइन की टेस्टिंग हो चुकी है. परीक्षण सफल रहने पर पूरे शहर में चरणबद्ध तरीके से पाइप लाइन से गैस की आपूर्ति की जाएगी.
12 हजार घरों में हुआ है कनेक्शन
गेल गैस कंपनी द्वारा शहर भर के लगभग 12 हजार घरों में गैस पाइपलाइन के कनेक्शन का काम पूरा कर लिया गया है. कंपनी सभी प्रकार की टेस्टिंग के बाद अलग-अलग इलाकों के घरों में गैस की सप्लाई शुरू करेगी. सिंदरी में कंपनी ने लगभग दो सौ घरों में कनेक्शन व गैस की सप्लाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .