धनबाद में गांजा तस्करी के अंतरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़, राजधानी एक्सप्रेस से 42 किलो गांजा जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार

Ganja Smuggling: धनबाद में ऑपरेशन नारकोस के तहत गांजा तस्करी के अंतरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया है. धनबाद स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस से 42 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इसकी कीमत 6.30 लाख रुपए बतायी जा रही है. तीन गांजा तस्कर बिहार के रहनेवाले हैं. आरपीएफ ने जानकारी दी है कि हाल के दिनों में लगातार कार्रवाई करते हुए कई गांजा तस्करों को पकड़ा गया है.

By Guru Swarup Mishra | August 5, 2025 7:36 PM
an image

Ganja Smuggling: धनबाद-ऑपरेशन नारकोस के तहत धनबाद स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के अंतरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया. सोमवार की रात्रि में की गई इस कार्रवाई के दौरान धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-03 पर राजधानी एक्सप्रेस (12301 अप हावड़ा-नई दिल्ली) के एसी कोच ए वन और ए टू से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से कुल 42 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 6.30 लाख रुपए बतायी जा रही है. इस दौरान टीम ने बिहार के नालंदा जिले के आस्थमा थाना क्षेत्र के कोनंद निवासी सौरभ कुमार, अखिलेश मोहन और सिवान के बरौली थाना क्षेत्र के गोपालगंज निवासी रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है. रंजीत हरियाणा के पानीपत में भी रहता है.

प्रयागराज में करना था डिलीवरी


गिरफ्तार आरोपियों से जब आरपीएफ और जीआरपी ने पूछताछ की तो उन लोगों ने बताया कि उन्हें यह गांजा ओडिशा के अंगुल जिले के संजय नामक व्यक्ति से मिला था. इसे प्रयागराज में रामकुमार नामक व्यक्ति को सौंपना था. इसके बदले उन्हें पैसा मिलने वाला था, लेकिन इससे पहले ही वे रेलवे सुरक्षा बल के हत्थे चढ़ गए.

अलग-अलग बोगी में बैठे थे तस्कर


टीम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि राजधानी एक्सप्रेस में तीन तस्कर गांजा लेकर जा रहे हैं. उसके बाद टीम बनाकर राजधानी एक्सप्रेस के दो बोगी में प्रवेश किया. इसके बाद तीन ट्रॉली बैग में रखा गया 42 पैकेट (प्रत्येक पैकेट 1 किलोग्राम वजन) गांजा, तीन मोबाइल, आधार कार्ड, कैश और राजधानी एक्सप्रेस की यात्रा की टिकटें बरामद की गयी हैं.

हाल में हुई कई कार्रवाई


आरपीएफ ने बताया कि हाल के दिनों में लगातार कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करों को पकड़ा गया है. 21 जून को 28 किलोग्राम, 16 जुलाई को 20 किलोग्राम, 18 जुलाई को 12.1 किलोग्राम और 10.2 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था.

टीम में ये थे शामिल

आरपीएफ, जीआरपी एवं सीआईबी की संयुक्त टीम में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, सीआइबी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम, एसआइ मनीषा कुमारी, पालिक मिंज, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, सत्येंद्र कुमार प्रसाद, राम प्रसाद, अनिल कुमार, मुकेश किशोर, सुशील कुमार, शशिकांत तिवारी, तनवीर खान सहित अन्य मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: Success Story: महिला समूह से मिली आर्थिक ताकत, मंईयां सम्मान के पैसे से बढ़ा हौसला, ऐसे लखपति बन गयीं सावित्री

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version