Dhanbad News: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा ऑपरेशन ””””नार्कोस”””” के तहत एक और सफलता मिली है. शनिवार को एलेप्पी एक्सप्रेस के एस6 कोच की सीट संख्या 41 व 42 के पास गश्ती दल को एक पीठ्ठू बैग और कपड़े के थैले में रखा संदिग्ध सामान मिला. जांच करने पर उसमें कुल पांच पैकेट में करीब 10.2 किलोग्राम गांजा पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 1.53 लाख रुपये बतायी गयी है. ट्रेन के धनबाद स्टेशन पहुंचने के बाद उप निरीक्षक शाहिना इस्लाम द्वारा गांजा जब्त कर, लिखित शिकायत के साथ जीआरपी धनबाद को सुपुर्द किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें