Dhanbad News : बीसीसीएल बांसजोड़ा कोलियरी अंतर्गत बांसजोड़ा 12 नंबर में संतोष भुइयां के घर के आंगन में बने गोफ से गैस का रिसाव जारी है. इससे लोगों में भय व्याप्त है. बारिश से इलाके में जगह-जगह सड़कों में दरार पड़ रही है. इस अग्नि प्रभावित क्षेत्र में तीन विद्यालय हैं. माता पिता बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं. ज्ञात हो कि शनिवार की सुबह संतोष भुइयां के आंगन में गोफ बन गया था. घटना के बाद गोफ की भराई करने पहुंची बीसीसीएल की टीम का लोगों ने विरोध किया. लोग पुनर्वास की मांग कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें