Dhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र के भुरकुंडाबाड़ी की एक 23 वर्षीया युवती को उसी गांव के एक युवक द्वारा लेकर भागने का मामला प्रकाश में आया है. इसके बाद गांव में तनाव है. इस संबंध में युवती के पिता ने निरसा थाना में मो इस्माल नामक युवक पर अपनी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है. ग्रामीण मामले को लेकर बैठक कर रहे हैं. लड़की के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी बेटी गुरुवार की रात ढाई बजे से लापता है. घर से 50 हजार रुपये नकद, सोने के जेवरात, स्मार्टफोन आदि भी गायब हैं. उसे संदेह है कि मो इस्माइल, पिता मोहम्मद जैनुल अंसारी ने ही उसका अपहरण किया है. आशंका है कि मानव तस्करी के लिए यह अपहरण किया गया है. इधर, शिकायत मिलने के बाद निरसा पुलिस झारखंड एवं पश्चिम बंगाल में छापेमारी अभियान चला रही है. निरसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. युवती को जल्द बरामद कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें