Dhanbad News : तोपचांची के सिंगदाहा गांव की एक युवती टुंडी के पांडेयडीह स्थित अपनी बहन के घर से प्रेमी संग फरार हो गयी. पांडेडीह के बगल के गांव ठेठाटांड़ के नीतेश पांडेय के साथ वह भाग कर मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद दोनों गुरुवार को गांव लौटे तो दोनों पक्षों के परिजनों के बीच मारपीट हो गयी. लड़की पक्ष लड़के की आर्थिक स्थिति कमजोर रहने के कारण शादी को मंजूर नहीं कर रहे थे. सूचना पर टुंडी पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों पक्षों को मामला सलटाने का निर्देश दिया. प्रबुद्ध लोगों की पहल पर शादी को मान्यता दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें