Dhanbad News: धनबाद में सीबीएसइ की 10वीं और 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी

सीबीएसइ द्वारा मंगलवार को कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किये गये. इसमें धनबाद के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया.

By ASHOK KUMAR | May 14, 2025 2:00 AM
feature

धनबाद.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) द्वारा मंगलवार को कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किये गये. इसमें धनबाद के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया. इस वर्ष का रिजल्ट कई मायनों में उल्लेखनीय रहा, खासकर छात्राओं के वर्चस्व और उच्च अंकों की भरमार को लेकर है. इस बार 12वीं के साइंस को छोड़ वाणिज्य और कला में लड़कियों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की. साइंस संकाय में अपर्णा पब्लिक स्कूल के प्रखर रंजन सिंह ने 97.6 प्रतिशत अंक लाकर जिला में टॉप किया. वाणिज्य संकाय में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर की चारू अग्रवाल ने 97.8 प्रतिशत और कला संकाय में दिल्ली पब्लिक स्कूल की कनक तिवारी ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर का खिताब अपने नाम किया. विज्ञान में द्वितीय स्थान डीएवी कोयलानगर के सौम्य राज (97.2), और तृतीय स्थान मोंटफोर्ट अकादमी की श्रेया दास (96.8) को मिला. वाणिज्य में समृद्धि गुप्ता (97.4) और झील कुमारी हलवाई (96.8) ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. कला संकाय में हंशिका कांत (96.2), अर्पिता घटक और प्राची उपाध्याय (95.8) ने शीर्ष स्थानों में जगह बनायी..

दसवीं में डीएवी कोयला नगर के कृष्ण कुमार चमके

कक्षा 10वीं में डीएवी कोयला नगर के कृष्ण कुमार ने 99 प्रतिशत अंक लाकर जिले के साथ-साथ राज्य के टॉप फाइव में भी जगह बनायी. उन्होंने आईटी में 100, गणित, विज्ञान व संस्कृत में 99 और अंग्रेजी में 98 अंक प्राप्त किये. दिल्ली पब्लिक स्कूल की रोशमी कुमारी (98.4%) और कौशिक राय (98.2%) ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. दसवीं के टॉप-10 में 26 छात्रों ने जगह बनायी. इनमें 13 लड़कियां और 13 लड़के शामिल हैं. वहीं 12वीं के टॉप 5 में 24 छात्र-छात्राएं रहे, जिनमें 20 लड़कियां रहीं. केवल चार लड़के ही शीर्ष रैंक तक पहुंच पाये.

उल्लेखनीय संख्याओं में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक

विद्यालयों में खुशी की लहर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version