राज्य भर में संचालित अल्पसंख्यक कॉलेजों में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित गुरुनानक कॉलेज छात्रों की पसंद के मामले में तीसरे स्थान पर है. गुरुनानक कॉलेज धनबाद यूजी कोर्स में नामांकन के लिए प्राप्त आवेदनों के मामले पूरे राज्य में तीसरे स्थान पर है.यहां नामांकन के लिए 1657 आवेदन आये हैं. गुरुनानक कॉलेज से आगे रांची विश्वविद्यालय के अधीन संचालित सेंट जेवियर्स कॉलेज रांची और गॉसनर कॉलेज रांची है. यूजी (सत्र 2025-28/29) में नामांकन के लिए सेंट जेवियर्स कॉलेज में 7358 आवेदन आयें हैं. जबकि गॉसनर कॉलेज में 4248 आवेदन आये हैं. इस सूची में विभिन्न विश्वविद्यालयों के अधीन संचालित नौ कॉलेज शामिल हैं. गुरुनानक कॉलेज धनबाद के लिए यह उपलब्धि इस लिए भी मायने रखता है क्योंकि यहां केवल आर्ट्स और कॉमर्स के साथ दो वोकेशनल विषयों की पढ़ाई होती है. सूची में शामिल अन्य कॉलेजों में मौलाना आजाद कॉलेज -रांची में 105, पीवीएइएम कॉलेज चैनपुर गुमला 51, सेंट जोसेफ कॉलेज तोरपा 357, योगदा सत्संग महविद्यालय रांची 981, करीम कॉलेज जमशेदपुर में नामांकन के लिए 772 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें