Dhanbad News : राज्य के अल्पसंख्यक कॉलेजों में छात्रों की तीसरी पसंद है जीएन कॉलेज

चांसलर पोर्टल पर जारी किया गया है आंकड़ा

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 21, 2025 1:00 AM
an image

राज्य भर में संचालित अल्पसंख्यक कॉलेजों में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित गुरुनानक कॉलेज छात्रों की पसंद के मामले में तीसरे स्थान पर है. गुरुनानक कॉलेज धनबाद यूजी कोर्स में नामांकन के लिए प्राप्त आवेदनों के मामले पूरे राज्य में तीसरे स्थान पर है.यहां नामांकन के लिए 1657 आवेदन आये हैं. गुरुनानक कॉलेज से आगे रांची विश्वविद्यालय के अधीन संचालित सेंट जेवियर्स कॉलेज रांची और गॉसनर कॉलेज रांची है. यूजी (सत्र 2025-28/29) में नामांकन के लिए सेंट जेवियर्स कॉलेज में 7358 आवेदन आयें हैं. जबकि गॉसनर कॉलेज में 4248 आवेदन आये हैं. इस सूची में विभिन्न विश्वविद्यालयों के अधीन संचालित नौ कॉलेज शामिल हैं. गुरुनानक कॉलेज धनबाद के लिए यह उपलब्धि इस लिए भी मायने रखता है क्योंकि यहां केवल आर्ट्स और कॉमर्स के साथ दो वोकेशनल विषयों की पढ़ाई होती है. सूची में शामिल अन्य कॉलेजों में मौलाना आजाद कॉलेज -रांची में 105, पीवीएइएम कॉलेज चैनपुर गुमला 51, सेंट जोसेफ कॉलेज तोरपा 357, योगदा सत्संग महविद्यालय रांची 981, करीम कॉलेज जमशेदपुर में नामांकन के लिए 772 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के लिए आज जारी होगी चयनित छात्रों की सूची

बीबीएमकेयू के अंतर्गत धनबाद व बोकारो जिले के 23 संबद्ध कॉलेजों में यूजी सत्र (2025-28/29) में नामांकन के लिए चयनित सभी वैध छात्रों की सूची सोमवार को जारी कर दी जायेगी. इसके साथ ही कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया 22 जुलाई से शुरू होगी. वहीं दूसरी ओर अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version