Dhanbad News: जीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय प्रसाद निलंबित, डॉ रंजना दास को मिला प्रभार

गुरुनानक कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद को कॉलेज के शासी निकाय द्वारा निलंबित कर दिया गया है. उन्हें सोमवार की शाम बिना किसी पूर्व सूचना के निलंबन पत्र सौंपा गया.

By ASHOK KUMAR | May 7, 2025 12:58 AM
feature

धनबाद.

गुरुनानक कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद को कॉलेज के शासी निकाय द्वारा निलंबित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें सोमवार की शाम बिना किसी पूर्व सूचना के निलंबन पत्र सौंपा गया. उनकी जगह इतिहास विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रंजना दास को कॉलेज का प्रभार सौंपा गया. डॉ. दास ने सोमवार को ही कार्यभार ग्रहण कर लिया है. डॉ. रंजना दास लगभग 25 साल से गुरुनानक कॉलेज में कार्यरत हैं और वर्ष 2011 से 2013 तक पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष भी रह चुकी हैं. कॉलेज के शासी निकाय ने इस निर्णय की जानकारी बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय प्रशासन को मंगलवार को दे दी है. इसमें निलंबन के कारणों का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है. पत्र में कहा गया है कि शासी निकाय ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत यह निर्णय लिया है.

बर्सर, परीक्षा नियंत्रक व प्रोफेसर इनचार्ज भी बदले गये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version