Dhanbad News : महुदा में बीसीसीएल की हाथुडीह वाशरी कॉलोनी जाने वाले सड़क पर गुरुवार की रात गोफ बन गया. शुक्रवार की सुबह उक्त मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों ने सड़क पर गोफ को देख कर प्रबंधन को सूचना दी. सूचना पाकर बीसीसीएल अधिकारी पहुंचे. अधिकारी के निर्देश पर मुनीडीह से जेसीबी मंगा कर गोफ को मिट्टी डाल कर भर दिया गया. लोगों का कहना है कि बारिश में गोफ बड़ा आकार ले सकता है. ज्ञात हो कि इस क्षेत्र में वर्षों पहले कोयला खदानें चल रही थी. घटना से राहगीरों में भय व्याप्त है. लगातार हो रही बारिश के कारण नीचे की मिट्टी ढीली होने से गोप बना है. रेलवे लाइन से यह रोड से कुछ ही दूरी पर है.
संबंधित खबर
और खबरें