Dhanbad News : मॉनसून की झमाझम बारिश से अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं. मंगलवार की देर रात लोदना एरिया 10 कुजामा कोलियरी अंतर्गत दुर्गापुर मोहल्ला की घनी आबादी के बीच लगभग दस फीट गहरा और पांच फीट चौड़ा गोफ बन गया. उससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गयी. सूचना पाकर घनुडीह ओपी प्रभारी पंकज कुमार साह दलबल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली, फिर कुजामा प्रबंधन को सूचना दी. सूचना मिलते ही कोलियरी प्रबंधक घटनास्थल पहुंचा और गोफ का निरीक्षण किया. कहा कि अविलंब गोफ की भराई की जायेगी. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त स्थल के पास ही एक वर्ष पूर्व भी गोफ बना था. उसकी जानकारी लोदना प्रबंधन को दी गयी थी. उसके बाद कोलियरी प्रबंधन ने आश्वासन के बाद भी भराई नहीं की थी.
संबंधित खबर
और खबरें