Dhanbad News : सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह में संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती श्रद्धा व उत्साह के साथ मनायी गयी. मंच संचालन छात्र नमन एवं अंशुमान ने किया. अतिथि परिचय आचार्या सूतपा दास ने कराया. तुलसीदास जयंती पर झारखंड प्रांत स्तर की सुलेख, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं, जिसमें 84 विद्यार्थियों ने भाग लिया. चयनित प्रतिभागियों को प्रांत द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. भाषण, चौपाई पाठ व प्रेरक वक्तव्यों के माध्यम से विद्यार्थियों ने तुलसीदास के जीवन व कृतित्व को प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि संध्या देवी ने उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया. प्रधानाचार्य राकेश सिन्हा ने गोस्वामी जी को साहित्य का महान स्तंभ बताय. धन्यवाद ज्ञापन आचार्य रामाकांत मिश्रा ने किया. समारोह में आचार्य डॉ निशा तिवारी, कुमारी नमिता, अजय पांडेय, उत्तम ग्याली, धर्मेन्द्र तिवारी आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें