Dhanbad News : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देशानुसार पूर्वी टुंडी अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल ने शंकरडीह में सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को मुक्त किया और बोर्ड लगाया. इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि शंकरडीह के ग्रामीणों ने आवेदन दिया था कि शंकरडीह मौजा के खाता नंबर 83 प्लॉट नंबर 764 रकवा 1.16 एकड़ का अतिक्रमण किया जा रहा है. इसकी जांच कर उक्त प्लॉट को चिह्नित किया और बोर्ड लगवा दिया. अंचलाधिकारी ने पूर्वी टुंडी के लोगों से कहा है कि कहीं भी जमीन का अतिक्रमण की सूचना मिले, तो कार्यालय को सूचना दें,
संबंधित खबर
और खबरें