गोविंदपुर पुलिस ने अंतर जिला ट्रक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 10 लाख पांच हजार रुपये नकद, चोरी गये दो ट्रकों के पार्ट्स, तीन कटर मशीन, एक ऑक्सीजन सिलेंडर, तीन कटिंग साइलेंसर और तीन मोबाइल जब्त किए हैं. डीएसपी शंकर कामती व थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत ने बताया कि 14 जून को गोविंदपुर थाना क्षेत्र से तीन ट्रकों की चोरी हुई थी. 16 जून को पुलिस ने तीन आरोपियों श्यामलाल महतो, अजय कुमार महतो (दोनों बाघमारा) और बाबूलाल महतो (बलियापुर) को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पूछताछ में पता चला कि गिरोह का मास्टरमाइंड मुख्तार अंसारी (दूधिया, बलियापुर) और दिलीप ठाकुर (बलियापुर थाना क्षेत्र) है. ये लोग ट्रक चोरी कर पाकुड़ निवासी रजीबुल शेख को बेचते थे, जो पार्ट्स अलग कर ट्रक को स्क्रैप में बदल देता था. एसएसपी के निर्देश पर इंस्पेक्टर विष्णु कुमार राउत के नेतृत्व में गठित टीम ने बलियापुर और पाकुड़ में छापेमारी कर मुख्तार अंसारी, दिलीप ठाकुर और रजीबुल शेख को गिरफ्तार किया. रजीबुल के दो तल्ले मकान और कबाड़ी गोदाम से चोरी के दो ट्रकों (जेएच 10 एबी 6648 व जेएच 09 पी 6361) के कटिंग पार्ट्स बरामद किए गए, जिन्हें स्थानीय पुलिस के जिम्मे सौंपा गया है. पुलिस को 10 लाख पांच नकद व दोनों ट्रैकों के नंबर प्लेट, वाहन संबंधी कागजात, कटा हुआ डीजल टंकी, रेडीवाटर, ड्राइविंग सीट, कटिंग एयर बॉक्स, कटिंग इंजन, डिफेंडर, एलपीजी सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर, कटिंग बॉडी पार्ट्स ,कटिंग साइलेंसर एवं तीन मोबाइल फोन भी जब्त किया है. एसएसपी के निर्देश पर गोविंदपुर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विष्णु कुमार राउत के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम में दारोगा शैलेंद्र कुमार, दिनेश कुमार मेहता, सुमन कुमार एवं आरक्षी गणेश महतो शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें