Dhanbad News : अंचल अधिकारी बाल किशोर महतो के पुतले की शव यात्रा निकाल कर मंगलवार को ग्राम स्वराज ने अंचल कार्यालय के समक्ष पुतला दहन किया. इस संबंध में ग्राम स्वराज के जगत महतो ने कहा कि लगातार कई महीनों से ग्राम स्वराज अभियान के बैनर तले बाघमारा अंचल कार्यालय परिसर में प्रत्येक मंगलवार को सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. जमीन संबंधी त्रुटियों को सुधार की मांग धरना में की जा रही है. मंगलवार को रैयतों ने अपनी बात राज्य सरकार तक पहुंचने और अपनी-अपनी जमीन संबंधी समस्या का निराकरण करने के लिए अंचलाधिकारी का पुतला जलाया गया. आंदोलन में ग्राम स्वराज अभियान के जगत महतो, विकास महतो, शंकर महतो, विकास रजवार, कमल महतो, मुसीब अख्तर खान, मणिलाल साव, दिलीप महतो, गौरीलाल महतो, प्रदीप रजवार, रूपेश रवानी आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें