7.51 करोड़ की जीएसटी चोरी मामले में झरिया की कंपनी सोना एंड एसोसिएट्स का रजिस्ट्रेशन रद्द

GST Scam in Dhanbad: ‘सोना एंड एसोसिएट्स’ ने जिन कंपनियों को कोयला बेची, उनके खिलाफ नोटिस जारी कर टैक्स वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. राज्य कर के अनुसार, यह पूरा मामला इनवॉइस के जरिये कोयले के कालाबाजारी और जीएसटी चोरी से जुड़ा हुआ है. जांच आगे भी जारी है और अन्य कंपनियों की संलिप्तता की संभावना से इंकार नहीं किया गया है.

By Mithilesh Jha | June 2, 2025 8:27 PM
an image

GST Scam in Dhanbad| धनबाद जिले के झरिया स्थित फर्जी कंपनी ‘सोना एंड एसोसिएट्स’ का जीएसटी रजिस्ट्रेशन सोमवार को रद्द कर दिया गया. अन्वेषण ब्यूरो की जांच में सामने आया है कि इस कंपनी ने डेढ़ साल के भीतर 7.51 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी की है. अन्वेषण ब्यूरो को मिले दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी ने पश्चिम बंगाल की 7 अलग-अलग कंपनियों को अवैध रूप से कोयले की आपूर्ति की थी. शुक्रवार को झरिया में हुई छापेमारी के बाद कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. पश्चिम बंगाल के संबंधित कर विभागों को भी सूचना भेज दी गयी है, ताकि टैक्स वसूली की प्रक्रिया आगे बढ़ायी जा सके.

फर्जी कंपनियों की कड़ी से जुड़ा मामला

जांच में यह भी सामने आया है कि ‘सोना एंड एसोसिएट्स’ ने बिहार की कंपनी ‘धनवंती इंटरप्राइजेज’ से 7.51 करोड़ रुपए की कोयला खरीदी थी. जांच में धनवंती इंटरप्राइजेज फर्जी कंपनी मिली. इसी कड़ी में पहले ‘संतलाल एंड एसोसिएट्स’ की जांच की गयी थी. अब यह कंपनी भी वित्तीय धोखाधड़ी में संलिप्त पायी गयी है.

इसे भी पढ़ें : बाबूलाल मरांडी और उनके परिवार को हेमंत सोरेन सरकार से जान का खतरा!

इसे भी पढ़ें : झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार

इनवॉइस के जरिये जीएसटी चोरी से जुड़ा है मामला

प्राथमिक जांच के अनुसार, ‘सोना एंड एसोसिएट्स’ ने जिन कंपनियों को कोयला बेची, उनके खिलाफ नोटिस जारी कर टैक्स वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. राज्य कर के अनुसार, यह पूरा मामला इनवॉइस के जरिये कोयले के कालाबाजारी और जीएसटी चोरी से जुड़ा हुआ है. जांच आगे भी जारी है और अन्य कंपनियों की संलिप्तता की संभावना से इंकार नहीं किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन कंपनियों को भेजा गया नोटिस

  • न्यू मां दुर्गा इंटरप्राइजेज
  • महावीर कोक एंड ब्रिकेट
  • मंडल ब्रदर्स एंड कंपनी
  • जॉय बाबा इंटरप्राइजेज
  • मोनू उद्योग
  • श्याम सुंदर ब्रिकेट एंड सॉफ्ट कोक
  • दुर्गा कोक

इसे भी पढ़ें

हजारीबाग में तांडव मचाने वाले टीएसपीसी के 2 उग्रवादियों को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार

सरायकेला में आधी रात को सो रही पत्नी को साबल से मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

खतरे में थी पटना से रांची आ रहे 180 यात्रियों की जान, आसमान में विमान से टकराया पक्षी

JEE Advanced में धनबाद के 50 छात्रों का शानदार प्रदर्शन, अभिनित पांडेय को 101वीं रैंक

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version