Dhanbad News : बरमसिया फ्लाइओवर की गार्डवाल की मरम्मत का काम ठप, बैंकमोड़ फ्लाईओवर पर जाम
डीसी के आदेश के बावजूद नहीं शुरू हुआ मरम्मत कार्य, घंटों जाम में फंसे एंबुलेंस और स्कूल बस
By NARENDRA KUMAR SINGH | June 24, 2025 1:02 AM
उपायुक्त के आदेश के बाद भी बरमसिया फ्लाइओवर की गार्डवाल की मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका. शनिवार को उपायुक्त आदित्य रंजन ने रेलवे और सड़क निर्माण विभाग (आरसीडी) को तत्काल कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया था. यहां तीनों ओर से बैरिकेडिंग कर दी गयी है. नतीजा, भारी वाहनों की आवाजाही बंद होने से बैंक मोड़ फ्लाईओवर पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है.
सुबह से देर रात तक लगा रहा लंबा जाम :
एंबुलेंस में तड़पता रहा मरीज, नहीं मिला रास्ता :
एक एंबुलेंस में गंभीर मरीज को एसएनएमएमसीएच ले जाया जा रहा था. फ्लाईओवर पर जाम के कारण रास्ता नहीं मिल पा रहा था, दूसरी ओर मरीज तड़प रहा था. मरीज के परिजनों ने बताया कि वाहन के फंसने से उसकी हालत और बिगड़ गयी. यह स्थिति आम लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर रही है.
व्याकुल हो गये जाम में फंसे बच्चे :
जाम की वजह से स्कूल बस से विद्यालय जा रहे बच्चे काफी परेशान हो गये. वह देर से स्कूल और स्कूल से घर पहुंचे. वहीं दफ्तर जाने वाले कर्मचारी भी समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके. यात्रियों को भी लंबा इंतजार करना पड़ा.
आरसीडी के अधीक्षण अभियंता ने किया निरीक्षण :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .