गुरुदास चटर्जी : लालू यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद ठुकराया, कभी बॉडीगार्ड तक नहीं लिया

Gurudas Chatterjee Death Anniversary: निरसा के दिवंगत विधायक गुरुदास चटर्जी सादगी की प्रतिमूर्ति थे. अपने गुरु के बताये रास्ते से कभी विमुख नहीं हुए. उन्होंने लालू प्रसाद यादव की सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने से इनकार कर दिया था. लालू प्रसाद ने खुद मंत्री बनने का ऑफर दिया. 14 अप्रैल 2000 को अलग झारखंड राज्य के अस्तित्व में आने से पहले ही उनकी हत्या कर दी गयी.

By Mithilesh Jha | April 14, 2025 10:02 AM
an image

Gurudas Chatterjee Death Anniversary| निरसा (धनबाद), अरिंदम चक्रवर्ती : निरसा के दिवंगत विधायक गुरुदास चटर्जी ने बिहार की लालू प्रसाद यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री का ऑफर ठुकरा दिया था. अपनी जगह टुंडी के विधायक डॉ सबा अहमद को मंत्री बनाने का सुझाव बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को दिया था. डॉ अहमद मंत्री भी बने. निरसा से लगातार 3 बार विधायक रहने के बावजूद गुरुदास चटर्जी ने कभी अपनी कार नहीं खरीदी. चमक-दमक की राजनीति से सदैव दूर रहे. लालू यादव ने अपनी सरकार में मंत्री बनने का ऑफर दिया, तो गुरुदास चटर्जी ने हंसते-हंसते कहा- ‘हम तो जाति से ब्राह्मण हैं. विचार से वामपंथी हैं. जिस घर में जायेंगे, वहीं दो वक्त का भोजन मिल जायेगा.’ लालू प्रसाद से बातचीत करते हुए अपने अभिन्न मित्र और टुंडी के तत्कालीन विधायक डॉ सबा अहमद को मंत्री बनाने की सिफारिश कर दी.

गुरुदास के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले एक नेता ऐसे करते हैं याद

भले ही आज गुरुदास नहीं हैं, लेकिन उनका व्यवहार, उनके विचार, उनके संस्कार आज भी लोगों को याद हैं. गुरुदास चटर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले एक नेता कहते हैं कि स्वाभाविक रूप से राजनीतिक विरोधी थे. निरसा की एक फैक्ट्री में आंदोलन शुरू किया था. कुमारधुबी पुल से अपने एक कार्यकर्ता के स्कूटर पर बैठकर निरसा आंदोलन स्थल पर आ रहा था. गुरुदास बुलेट से चिरकुंडा की ओर जा रहे थे. कुमारधुबी पुल पर अचानक जोर से आवाज देकर रोका. गुरुदास चटर्जी अपनी बुलेट से उतरे और मुझे बुलाया. कार्यकर्ताओं की भीड़ से दूर ले गये. एकांत में कहा कि उस समय के झारखंड आंदोलन के अलावा अन्य कांड में एसपी रैंक के पुलिस अधिकारी उन्हें खोज रहे हैं. कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है. या तो अपना पक्ष रख दो, नहीं तो सरेंडर कर देना. एसपी रैंक के अफसर को कन्विंस कर दये हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एके राय ने कहा था- माफिया ने उनके भविष्य का कत्ल कर दिया

14 अप्रैल को बंगाली समाज के लोग पोईला वैशाख मनाते हैं. यह उनका नव वर्ष होता है. उसी दिन गुरुदास चटर्जी की हत्या कर दी गयी. अपने गुरु एके राय की बातों पर गुरुदास चटर्जी अंतिम समय तक अडिग रहे. समझौताविहीन, सुविधाविहीन राजनीति की बुनियाद रखी. 3 छोटे कमरों वाले घर में रहना, न लाल बत्ती की गाड़ी, न बॉडीगार्ड, न नौकर-चाकर से सेवा लेना, अत्यंत सादा जीवन था. समझौतावादी एवं सुविधापरस्त राजनीति को गुरुदास बदलना चाहते थे. उनकी हत्या ने मार्क्सवादी समन्वय समिति के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद एके राय को भी झकझोर दिया. अपने जीवन काल में राय साहब ने कहा था कि माफियाओं ने उनके भविष्य का कत्ल कर दिया है.

शोषणविहीन झारखंड की लड़ाई रह गयी अधूरी

14 अप्रैल 2000 को घायल अवस्था में गुरुदास चटर्जी के पास उनके बड़े भाई रामदास चटर्जी, छोटे भाई सुकेश सहित अन्य परिजन मौजूद थे. अचानक सुकेश ने कहा- ‘दादा हमें छोड़कर चले गये. अब हमारे साथ कौन खड़ा रहेगा.’ कॉमरेड गुरुदास सिर्फ अपने परिवार को छोड़कर नहीं गये. झारखंड के लोगों के कंधे पर उन अधूरे कामों को पूरा करने का दायित्व भी छोड़ गये, जो वे पूरा नहीं कर सके. अब झारखंडियों के लिए चुनौती है कि वे उनके उसूलों, आदर्शों, संघर्षों को शोषणविहीन झारखंड निर्माण में कारगर हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हैं या नहीं…

इसे भी पढ़ें

प्राइवेट स्कूलों को किया जा रहा बदनाम, बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ायें अधिकारी और कर्मचारी : पासवा

हेमंत सोरेन पर बाबूलाल मरांडी ने साधा निशाना, भुईंहारी जमीन में हेराफेरी पर कही बड़ी बात

बंगाल की खाड़ी में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और ट्रफ, झारखंड में वर्षा-वज्रपात का अलर्ट

हटिया-टाटानगर समेत 3 ट्रेनें रद्द, चोपन-रांची और आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस के रूट बदले

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version