Dhanbad News: तुलसी जयंती पर हनुमान चालीसा पाठ प्रतियोगिता

राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर अशोक नगर धनसार में तुलसी जयंती पर अंतर विद्यालयी हनुमान चालीसा पाठ प्रतियोगिता हुई. इसमें 13 स्कूलों की टीम ने भाग लिया.

By ASHOK KUMAR | August 1, 2025 2:13 AM
an image

धनबाद.

राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर अशोक नगर धनसार में गुरुवार को तुलसी जयंती पर अंतर विद्यालयी हनुमान चालीसा गायन प्रतियोगिता हुई. इसमें जिला के 13 स्कूलों की टीम ने भाग लिया. प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए कहा कि तुलसीदास लोकनायक कवि थे. उनकी रचनाएं आध्यात्मिकता से लोगों को जोड़ती हैं. वहीं विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान ने कहा कि प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़नने और अच्छी संगति करने की बात कही.

सरस्वती विद्या मंदिर भूली नगर को प्रथम स्थान

इन्हें मिला सांत्वना पुरस्कार

धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच को सांत्वना पुरस्कार मिला. टीम में सृष्टि कुमारी गुप्ता, आयुषी राणा, आयुष कुमार, रुशील पटेल, तनीषा चटर्जी, सत्यम कुमार विश्वकर्मा, शुभ, तेजस कुमार, शान्वी वर्मा एवं आराध्या तिवारी शामिल थीं. मौके पर विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया, सचिव संजीव अग्रवाल, समिति सदस्य राजेश रिटोलिया, उपप्राचार्य मनोज कुमार, उप प्राचार्या लीला सिंह, प्रभारी कमल नयन, पार्थ सारथी सरकार, राकेश कुमार मिश्रा एवं पूजा कुमारी, विजेता पाठक, अर्चना कुमारी, मीना कुमारी, रेणु सिन्हा, आशा प्रसाद, रासबिहारी मंडल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version