Dhanbad news : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से भारत के वीर जवानों की सुरक्षा को लेकर गुरुवार को कतरास के प्रियदर्शिनी पथ में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ व हवन किया गया. आचार्य द्वारा पूजा-अर्चना के बाद सामूहिक रूप से सभी महिलाओं ने हवन कुंड में आहूति दी. मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष रितू अग्रवाल ने कहा कि भारत के वीर जवान देश के बॉर्डर पर लगातार अपने पराक्रम का परचम लहरा रहे हैं. उनके अदम्य साहस, कर्तव्य निष्ठावान, सेवा तो सदैव ही सराहनीय है. मौके पर प्रियंका चौधरी, मीना अग्रवाल, अनिता खंडेलवाल, सरोज अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, मीतू अग्रवाल, मंजू पटवारी, चंद्रावती देवी, दीप्ति गुप्ता, सुषमा गुप्ता आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें