Dhanbad News : कालूबथान ओपी क्षेत्र के जामकुदर गांव के आदिवासी टोला के समीप बरमसीया बहाल घोड़ा मुर्गा के रास्ते 19 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. युवक के शव मुंह के बल गिरे रहने की सूचना पर क्षेत्र में काफी संख्या में लोग पहुंच गए. सूचना पर पाकर कालूबाथान ओपी प्रभारी नितिश कुमार मिश्रा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. मृतक की मां रोहिणी गोपीन व भाभी शांति गोपीन ग्रामीणों के साथ पहुंचकर मृतक की पहचान गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ामुर्गा गांव निवासी 19 वर्षीय गणेश गोप के रूप में की मृतक के मां रोहिणी ने बताया कि गणेश बुधवार की सुबह नौ बजे राशन लाने की बात कह कर घर से निकला था. देर रात तक घर नहीं लौटने पर अगल बगल काफी खोजबीन की. मृतक एकलौता पुत्र था. उसके पिता की मृत्यु पूर्व में ही हो चुकी है. वह मजदूरी का काम करता था. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें