Dhanbad News : चिरकुंडा थाना अंतर्गत जुनकूदर फाटक स्थित डॉ आंबेडकर हाइस्कूल परिसर में विद्यालय प्रबंधन द्वारा शनिवार को मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 150 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच जेपी हॉस्पिटल धनबाद के डॉ एम कुमार एवं उनकी टीम द्वारा की गयी. शिविर में ब्लड शुगर एवं रक्तचाप की भी जांच की गयी और जांच के बाद निःशुल्क दवा भी दी गयी. स्कूल के निदेशक रामानंद सिंह ने बताया कि प्रति वर्ष विद्यालय प्रबंधन स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करता आ रहा है. इस प्रकार के आयोजन से गरीब लोगों को काफी राहत मिलती है.
संबंधित खबर
और खबरें