धनबाद में 76.2 मिमी बारिश, दिन भर रुक-रुक कर होती वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त
Heavy Rain in Dhanbad: धनबाद जिले में पिछले साल की तुलना में इस साल अब तक 55.3 एमएम अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी है. एक से 21 जून 2024 तक जिले में 72.2 एमएम बारिश हुई थी. इस बार अब तक 127.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. गोविंदपुर में 116.6 मिमी, मैथन में 107.4 मिमी, पुटकी में 78 मिमी, धनबाद में 72.2 मिमी और पंचेत में 64.2 एमएम बारिश हुई.
By Mithilesh Jha | June 18, 2025 9:32 PM
Heavy Rain in Dhanbad: मानसून के झारखंड में प्रवेश करने के साथ ही मंगलवार सुबह से ही रुक-रुककर बारिश होती रही. बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा है. झमाझम बारिश के कारण किसानों के चेहरों पर खुशी दिखी, तो शहर में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश के कारण कई जगह पानी जमा हो जाने से लोगों को परेशानी हुई. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है. बुधवार को अधिकतम तापमान 3 डिग्री गिरकर 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया.
24 घंटे में 76.2 मिलीमीटर हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में धनबाद जिले में 76.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी. एक जून से अब तक 127.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. इस दौरान सामान्य वर्षापात 86.5 एमएम होनी चाहिए. इस तरह अब तक 47 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. 17 जून तक 51.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी थी.
झारखंड में धनबद तीसरे स्थान पर
बारिश की बात करें, तो धनबाद जिला राज्य में तीसरे स्थान पर है. लातेहार, रांची के बाद धनबाद में सबसे अधिक बारिश हुई है. लातेहार में सामान्य से 88 प्रतिशत अधिक, रांची में 55 प्रतिशित और धनबाद में सामान्य से 47 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है.
मौसम विभाग की मानें, तो जिले में 19 जून को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद भी बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. इनके मजबूत होने पर बारिश होती रहेगी.
पिछले साल से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी
जिले में पिछले साल की तुलना में इस साल अब तक 55.3 एमएम अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी है. एक से 21 जून 2024 तक जिले में 72.2 एमएम बारिश हुई थी. इस बार अब तक 127.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. गोविंदपुर में 116.6 मिमी, मैथन में 107.4 मिमी, पुटकी में 78 मिमी, धनबाद में 72.2 मिमी और पंचेत में 64.2 एमएम बारिश हुई.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .