Dhanbad News : दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे जीटी रोड पर खुलेआम दौड़ रहे ओवरलोड और ओवरहाइट वाहन, नहीं होती रोक-टोक
अधिकतर भारी वाहन यातायात नियमों की कर रहे अवहेलना, नहीं है निगरानी की व्यवस्था
By NARENDRA KUMAR SINGH | July 2, 2025 1:19 AM
जिले के गोविंदपुर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) जीटी रोड पर खुलेआम दौड़ रहे ओवरलोड वाहन दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं. न तो इनकी निगरानी करने करने की कोई व्यवस्था है और न ही इन्हें कोई रोकने वाला है. मंगलवार की सुबह सात बजे से लेकर आठ बजे तक प्रभात खबर की टीम ने गोविंदपुर एनएच का जायजा लिया. इस दौरान 22 से अधिक ट्रक गुजरे. इनमें 18 ट्रकों को साफ तौर पर नियमों का उल्लंघन करते देखा गया. ओवरलोडिंग की स्थिति में चालान, जुर्माना, वाहन जब्ती व ड्राइवर का लाइसेंस जब्त करने तक की कार्रवाई का प्रावधान है. इसके अलावा वाहन का फिटनेस और परमिट जांच भी अनिवार्य है. प्रभात खबर की टीम ने निरसा से लेकर तोपचांची तक गयी. कहीं भी जांच या रोक-टोक की व्यवस्था नहीं दिखी. इस वजह से ट्रक चालक खुलेआम नियमों की अवहेलना करते हुए चल रहे थे.
ओवरलोड की वजह से एक तरफ झुककर चल रहा था ट्रक :
बिचाली लदा हाेने की वजह से ओवर हाइट था ट्रक :
गोविंदपुर से निरसा की ओर जा रहा तेज रफ्तार बिचाली लदा ट्रक होवर हाइट था. ऊपर तक बिचाली लोड होने की वजह से ट्रक कभी दायें झुक रहा था, तो कभी बायें. इस दौरान पीछे से आ रहे वाहन चालकों को ओवरटेक करने में काफी परेशानी हुई. इतना ही नहीं इस ट्रक का नंबर भी साफ नहीं दिख रहा था.
निरसा से तोपचांची तक नहीं दिखी जांच व्यवस्था :
प्रभात खबर की टीम जब आठ बजे के बाद निरसा की ओर रवाना हुई, तो रास्ते में कहीं भी ट्रकों की जांच की कोई व्यवस्था नहीं दिखी. न तो कोई चेकपोस्ट कोई पुलिस कर्मी जांच करता नजर आया. निरसा से तोपचांची लौटने के क्रम में राजगंज के थोड़े आगे एक ट्रक ओवरटेक करने के दौरान अचानक डगमगा गया. हिचकोले खाता हुआ कुछ मीटर तक चला. इस दौरान पीछे चल रहे एक बाइक सवार युवक ने सतर्कता दिखाकर खुद को किसी तरह बचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .