Hemant Soren News: धनबाद के बलियापुर में सौगातों की बारिश, 133 योजनाओं का शिलान्यास, 84 का उद्घाटन

Hemant Soren News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद के बलियापुर में सोमवार को सौगातों की बारिश की. 133 योजनाओं का शिलान्यास और 84 योजनाओं का उद्घाटन किया.

By Mithilesh Jha | September 30, 2024 3:48 PM
feature

Hemant Soren News: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद में सौगातों की बारिश की. सोमवार को मुख्यमंत्री ने 133 योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही 84 योजनाओं का उद्घाटन भी किया.

मुख्यमंत्री ने धनबाद जिले के बलियापुर हवाई पट्टी पर आयोजित ‘झारखंड स्किल कॉन्क्लेव 2024’ में युवाओं को जॉब ऑफर लेटर का वितरण किया. रोजगार प्रोत्साहन एवं परिवहन भत्ता का भी वितरण उन्होंने किया.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपराह्न करीब 3 बजे बलियापुर हेलीपैड पर पहुंचे. यहां से वह कार्यक्रम के मंच पर गए. उनके साथ झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता और अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री इरफान अंसारी भी थे.

जॉब ऑफर लेटर सह रोजगार प्रोत्साहन एवं परिवहन भत्ता वितरण समारोह में विधायक मथुरा प्रसाद महतो और पूर्णिमा नीरज सिंह भी मंच पर मौजूद थीं.

बलियापुर हेलीपैड पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर वहां मौजूद लोगों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुष्पवर्षा की. हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया.

धनबाद के बलियापुर में योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद हेमंत सोरेन मंगलवार को बोकारो जिले के चंदनकियारी जाएंगे. वहां से ललपनिया में लगने वाले 50 मेगावाट के सोलर प्लांट का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.

Also Read

Success Story: पढ़ाई के लिए बचपन में छोड़ा गांव, मुंबई में टैक्सी ड्राइवर का बेटा ऐसे बना अफसर, सीएम हेमंत सोरेन ने सौंपा नियुक्ति पत्र

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड के युवाओं से बोले हेमंत सोरेन – जो वादा किया, वो निभाके रहूंगा

Hemant Soren Distributes Appointment Letter: हेमंत सोरेन ने 444 प्रशिक्षण अधिकारियों को दिया नियुक्ति पत्र

Hemant Soren Distributes Appointment Letter: हेमंत सोरेन ने 444 प्रशिक्षण अधिकारियों को दिया नियुक्ति पत्र

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version