dhanbad news : तुष्टीकरण की हद पार कर दी है हेमंत सरकार ने : हिमंता

असम के सीएम ने की सभा

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 1:13 AM
an image

dhanbad news :बाघमारा से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो के पक्ष में सूर्य मंदिर कतरास नदी किनारे आयोजित चुनावी सभा में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. हमारे हिंदू समाज की इस शासन में उपेक्षा की जा रही है. हेमंत सोरेन की देन है कि जामताड़ा-पाकुड़, राजमहल व साहिबगंज में स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी दी जा रही है. हम चाहते हैं कि शुक्रवार को क्यों मंगलवार को भी छुट्टी मिले, हमारे बच्चे हनुमान चालीसा पाठ करेंगे. कहा कि भाजपा की सरकार आयेगी, तो घुसपैठियों को बाहर भेज कर स्कूलों में मंगलवार को छुट्टी करवायेंगे. हमारे पर्व-त्योहारों में जुलूस निकालने पर रोक लगायी जाती है. कहा कि हालत यह हो गयी है कि हमारी बहू-बेटियों के साथ ज्यादती की जाती है. औरंगजेब व बाबर ने भी ज्यादती नहीं की थी, वह ज्यादती हेमंत सरकार में हो रही है. श्री सरमा ने कहा कि यह चुनाव झारखंड के भविष्य का चुनाव है. हेमंत भले घुसपैठियों के आगे नतमस्तक हो जाये, लेकिन भाजपा नतमस्तक नहीं होगी.

मंईयां सम्मान योजना देकर सास-बहू में करवा रहे हैं झगड़ा

असम के सीएम ने कहा कि पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा हेमंत सोरेन ने किया था, लेकिन वह न कर मंईयां सम्मान योजना के तहत घर में सास-बहू को झगड़ा लड़वा रहे हैं. सास का पैसा बंद कर बहू को दे रहे हैं. अगर भाजपा की सरकार आयेगी, तो सास-बहू दोनों का सम्मान मिलेगा. कहा कि झोला हेमंत का है, लेकिन झोले के अंदर का सामान पीएम मोदी जी का है. अबुआ आवास में घूसखोरी का पैसा आलमगीर आलम के घर से मिला.

बंटी-बबली की सरकार :

सांसद ढुलू महतो ने कहा कि जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, झारखंड लूटखंड बन गया है. झारखंड की खनिज संपदा की लूट मची हुई है. राहुल गांधी को श्रीराम कहने से डरते है. ऐसा नेता जो राम का न हुआ, वह किसी का नहीं हो सकते.ये थे मौजूद : जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, सावित्री देवी, डोली देवी, सुमेधा राजलक्ष्मी, गीता देवी, आरती देवी, जिलाध्यक्ष श्रवण राय, महेश पासवान, राजेंद्र भुइयां, सूर्यदेव मिश्रा, सुभाष राय, रघुनाथ हजारी, वशिष्ठ चौहान, सिटू मिश्रा, सुरेश कुमार महतो, बबलू गुप्ता, जीतेश रजवार, सुनील कुमार महतो, अनिल उपाध्याय, सुरेश केडिया, मनोज गुप्ता, कमलेश सिंह, दीपक तिवारी, मुकेश राय, पिंकी सिन्हा, मुकेश झा, रवींद्र विजन आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version