Dhanbad News : मोदीडीह नया श्याम बाजार में शुक्रवार की सुबह बीसीसीएल का हाइटेंशन तार टूटकर जमीन पर गिर गया जिसमें कई लोग बाल-बाल बच गये. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. बिजली तार जोड़ने आये कंपनी के बिजली मिस्त्रियों को महिलाओं ने खरी-खोटी सुनाते हुए भगा दिया. ग्रामीण महिलाओं का कहना था कि बार-बार तार टूटकर जमीन पर गिरता है. उससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. यहां पूरे इलाके का साप्ताहिक हटिया रविवार को लगती है, जिसमें काफी लोग खरीदारी करने आते हैं. बगल में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है. जाली नहीं लगा होने के कारण जब भी तार टूटता है, चिंगारी निकलते हुए जमीन पर गिर जाता है. इससे खतरे की आशंका बनी रहती है. विरोध करने वालों में सुशीला देवी, बबिता देवी व पोषण सखी कल्याणी देवी आदि शामिल थीं.
संबंधित खबर
और खबरें