DHANBAD NEWS : शोभित रंजन, धनबाद. जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गयी है. धनबाद जिले में कुल छह विधानसभा सीट धनबाद, झरिया, टुंडी, निरसा, सिंदरी, व बाघमारा आते हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में पहली बार सिंदरी में 71.58 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, दूसरे स्थान पर टुंडी 68.91 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर निरसा में 68.17 प्रतिशत, बाघमारा में 62.8 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया था. वहीं धनबाद में मात्र 53.31 प्रतिशत व झरिया में 52.71 प्रतिशत ही वोटिंग हुई थी. वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा इस बार युवाओं पर फोकस किया जा रहा है. पूरे धनबाद जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं की संख्या 76,656 है. यदि ये युवा मतदान करते हैं तो निश्चित तौर पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सफलता मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें