Dhanbad News: हाइवा एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव का स्वागत

Dhanbad News: समय पर भाड़ा भुगतान कराने का होगा प्रयास : संजय सिंह

By OM PRAKASH RAWANI | June 14, 2025 1:51 AM
an image

Dhanbad News: निरसा हाईवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति की ओर से शुक्रवार को निरसा जामताड़ा रोड स्थित कार्यालय में आयोजित समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह एवं सचिव अभिजीत चक्रवर्ती को माला पहनकर एवं पुष्प कुछ प्रदान कर सम्मानित किया गया. एसोसिएशन के लोगों सुचारू रूप से हाईवा परिचालन पर विस्तार से चर्चा की. कहा कि प्रबंधन को हर हाल में प्रतिदिन एक ट्रिप कोयला ट्रांसपोर्टिंग देना होगा एवं समय पर भाड़ा का भुगतान करना होगा. मौके पर पूर्व अध्यक्ष उज्ज्वल तिवारी, पूर्व सचिव श्रीकांत पांडेय, एक लाख हुसैन, मुख्तार शेख, विश्वजीत कर, कालू शेख, प्रशांत पांडे, रामजी पांडेय, रंजीत गोप, दीपांकर नंदन, किसन दे, राहुल कर, सिंटू सिंह, देबू कर, मधुसूदन मलिक, आशीष मंडल, गोपाल चौरसिया, विधान तिवारी, विकास सिंह, मुकेश मिश्रा, राजू भगत, नंदलाल मंडल, सुकुमार तिवारी, शुभाशीष बल, उदय नारायण सिंह, जादू धीवर, अजय चौरसिया आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version