Dhanbad News : हाइवा मालिकों ने रोकी एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग, की नारेबाजी

Dhanbad News : हाइवा मालिकों ने रोकी एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग, की नारेबाजी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 23, 2025 7:58 PM
feature

Dhanbad News : निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति ने निरसा जामताड़ा रोड के महामाया मंदिर के समीप सोमवार को एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. वक्ताओं ने कहा कि निरसा के हाइवा मालिकों की आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है. पिछले एक साल से प्रबंधन द्वारा महीना में मात्र दस दिन ही गाड़ी चलवाया जा रहा है. उसके कारण हाइवा मालिकों को परेशानी हो रही है. बैंकों में किस्त नहीं दे पा रहे हैं. लेकिन इनकी पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है. कहा कि जब तक प्रतिदिन एक ट्रिप का रोड मैप नहीं दिया जाता है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. एमपीएल गेट के समक्ष मालिक अपना हाइवा लगा देंगे. यहां की गाड़ी नहीं चलेगी तो अधिकारियों-कर्मियों को भी चलने नहीं दिया जाएगा. मौके पर अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव अभिजीत चक्रवर्ती, श्रीकांत पांडेय, मुख्तार शेख, विकास सिंह, एकलाख हुसैन, विश्वजीत कर, उदय नारायण सिंह, बिट्टू चटराज, अमन सिंह, कर्मवीर यादव, मुकेश मिश्रा, भीम गोराईं, असित पाल, दीपांकर नंदन आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version