Dhanbad News: रेलकर्मियों के लिए धनबाद में होलीडे होम व रेस्ट हाउस बनेगा

डीआरएम कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय पीएनएम बैठक का समापन शुक्रवार को हो गया. इस दौरान कई निर्णय लिये गये.

By ASHOK KUMAR | July 19, 2025 1:24 AM
an image

धनबाद.

धनबाद डीआरएम कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय पीएनएम बैठक शुक्रवार को समाप्त हो गयी. अध्यक्षता डीआरएम अखिलेश मिश्र ने की. इसमें इस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन (इसीआरइयू) की ओर से मंडल सचिव सुनील कुमार सिंह ने नेतृत्व किया. इस दौरान बीआर सिंह, अध्यक्ष सुनील कुमार साव, नागेंद्र पासवान आदि मौजूद थे.

कई मुद्दे उठाये गये, कुछ पर बनी सहमति

164 स्टेशनों पर 198 एसी, आरओ वाटर यूनिट लगेंगे

स्टाफ क्वार्टर की मरम्मत के लिए सर्वे व बजटीय प्रावधान

बैठक में सहमति बनी कि मंडल के सभी स्टाफ क्वार्टर्स का सर्वे कराकर जरूरी मरम्मत कार्य को स्वीकृति दी जाएगी. पाथरडीह में रेल परिसर के जीर्णोद्धार के लिए 3.76 करोड़ रुपए का बजट सैंक्शन किया गया है. वहीं कई मामलों में कर्मचारियों को अनावश्यक रूप से चार्जशीट करने के मामले में डीआरएम ने सहमति दी कि ऐसे मामलों की जांच के बाद उन्हें समाप्त किया जाएगा या न्यायोचित कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version