Horror Killing: ससुर ने बहू को 6 टुकड़ों में काटा, नदी किनारे दफनाया, हैरान कर देगी वजह
आरोपी ससुर मिलन रजवार का कहना है कि उसकी बहू गीता देवी का व्यवहार उनलोगों के साथ अच्छा नहीं था. वह अक्सर लडाई झगड़ा करती थी.
By Kunal Kishore | October 23, 2024 2:48 PM
Horror Killing : धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के दुधिया गांव की बेटी गीता देवी की हत्या बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के दहियारी गांव में उसके ससुर ने कुल्हाड़ी से काट कर दी. एक ससुर ने खान फेंकने पर गुस्से में आकर गीता देवी (32 वर्ष) को मार डाला. घटना 19 अक्तूबर की है. पुलिस ने आरोपी ससुर मिलन रजवार (58) को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका गीता देवी का मायका धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के दुधिया गांव में है. ससुर ने बहू की हत्या के बाद उसके शव को छह टुकड़ों में काट कर उसे बोरा में बांध कर साइकिल से ले जाकर जमुनिया नदी किनारे दफना दिया. नावाडीह पुलिस ने बुधवार को मृतका का शव जमुनिया नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिलन के बेटे से गीता ने की थी कोर्ट मैरिज
बताया जाता है कि बलियापुर के दुधिया गांव की रहने वाली शादीशुदा महिला गीता देवी के साथ नावाडीह के दहियारी गांव निवासी मिलन रजवार के बेटे सूरज रजवार उर्फ डबलू ने पिछले साथ कोर्ट मैरिज की थी. गीता देवी का पहले से एक 12 वर्ष का पुत्र है, जो वह मायके में छोड आयी थी.
हमेशा लड़ाई-झगड़ा करती थी बहू : ससुर
इधर, आरोपी ससुर मिलन रजवार का कहना है कि उसकी बहू गीता देवी का व्यवहार उनलोगों के साथ अच्छा नहीं था. वह अक्सर लडाई झगड़ा करती थी. 19 अक्तूबर को पुत्र सूरज रवार रोजी रोजगार के लिए धनबाद गया था. मेरी पत्नी किसी काम से बाहर गयी थी. घर पर सिर्फ हम और बहू थे. दोपहर को खाना मांगा, तो उसने खाना मुझे फेंक कर दिया, जो मेरे बदन पर गिर गया. इससे उसे गुस्सा आ गया और कुल्हाड़ी से बहू का गला काट दिया. इससे उसकी मौत हो गयी.
शव को छह टुकड़े में काट बोरे में बांध साइकिल से ले जाकर नदी में दफना दिया
इसके बाद घर में शव को छह टुकड़ों में कांट कर कपड़ा से लपेटकर बोरा में भर दिया और साइकिल से ले जाकर जमुनिया नदी किनारे दफना दिया. देर शाम पत्नी व बेटे के घर लौटने के बाद उनलोगों बहू की खोजबीन की, तो वह नहीं मिली. परिजनों व ग्रामीणों ने कडाई से मिलन रजवार से पूछताछ की, तो उसने बहू की हत्या कर शव को जमुनिया नदी में दफनाने की बात कबूली. इसके बाद नावाडीह पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को शव को नदी किनारे से बरामद कर लिया है.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .