Dhanbad News : लगातार हो रही बारिश से दरिदा पंचायत की पोचरी बस्ती के बरघुटू टोला निवासी अनिता देवी का खपरैल घर का कुछ भाग बुधवार की देर-रात को अआनक भरभरा कर गिर गया. घटना के समय घर के उस भाग में कोई नहीं था. उससे वह आश्रयहीन हो गयी. सूचना पाकर सोनोत संथाल समाज के बाघमारा प्रखंड सचिव रामजीत टुडू अनिता देवी के घर पहुंचे और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने बाघमारा बीडीओ से प्रधानमंत्री या अबुआ आवास देने की मांग की. मुखिया पार्वती देवी ने बताया कि अबुआ आवास प्रतिपक्षा सूची में अनिता का नाम है. जियो टैग भी हो चुका है. फंड उपलब्ध होते ही उसे आवास का लाभ मिल जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें