Dhanbad News: बारिश से लोदना क्षेत्र की कुजामा कोलियरी के डेंजर जोन में अवस्थित कुम्हार बस्ती में गुरुवार की सुबह 5:00 बजे जोशना देवी का मिट्टी का घर अचानक गिर गया. घर में किसी के नहीं रहने के कारण जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. पहले से जोशना देवी का परिवार पड़ोस के एक घर में शरण लिया हुआ है. सूचना मिलते ही धौड़ा सुपरवाइजर बलवीर कुमार पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली. बताया जाता है कि इस बस्ती के अधिकतर लोगों को बीसीसीएल ने पुनर्वासित कर दिया है, लेकिन जामा देवी, पद्मा देवी, दिवाकर कुम्हार, भास्कर कुम्हार, अशोक कुम्हार, निमाई कुम्हार, शीतल कुम्हार के अलावा अन्य तीन परिवारों को पुनर्वासित नहीं किया है, उसके कारण ये लोग दहशत में रहते हैं. हालांकि प्रबंधन ने उसे डेंजर जोन घोषित कर रखा है और लोगों को वहां छोड़ने की अपील की है. इधर, सूचना पर बीसीकेयू के कुजामा शाखा उपाध्यक्ष कुंदन पासवान पहुंचे इसकी जानकारी बीसीकेयू महासचिव विधायक अरूप चटर्जी को दी. उन्होंने लोदना एरिया के जीएम व कुजामा परियोजना पदाधिकारी और धौड़ा सुपरवाइजर को इसकी सूचना दी और तत्काल पुनर्वास की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें