नशा मुक्त समाज की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाते हुए रविवार को नगर निगम की ओर से नशा उन्मूलन के प्रति जनजागरूकता फैलाने के लिए एक विशाल मानव शृंखला बनायी गयी. नगर निगम कार्यालय से लेकर राजेन्द्र सरोवर तक बनायी गयी मानव शृंखला में काफी संख्या में अधिकारियों, स्वयंसेवियों, सीआरपी, महिलाओं व आम नागरिकों ने हिस्सा लिया. इसका उद्देश्य समाज में बढ़ रही नशाखोरी की प्रवृत्ति के खिलाफ सामूहिक स्वरूप में विरोध जताना तथा आमजन को इसके दुष्परिणामों से अवगत कराना था. अधिकारियों ने कहा कि नशा समाज को भीतर से खोखला करता है. इससे न केवल व्यक्ति बल्कि पूरा परिवार प्रभावित होता है. मानव शृंखला में शामिल लोगों ने ””नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो”” जैसे नारे लगाये गये. नगर निगम धनबाद ने यह भी संकल्प लिया कि आने वाले समय में नशा उन्मूलन के लिए निरंतर रैलियों, नुक्कड़ नाटक व कार्यशाला का आयोजन करेगा.
संबंधित खबर
और खबरें