जेपीएससी (2023) में कल्याणपुर-बरवाअड्डा निवासी राजीव रंजन ने झारखंड में 15वां रैंक हासिल कर बरवाअड्डा क्षेत्र का नाम रोशन किया है. राजीव के पिता स्व नागऋषि रमन एलआइसी एजेंट व व्यवसायी थे. मां रंजू देवी गृहिणी हैं. राजीव ने मैट्रिक व इंटर की पढ़ाई धनबाद पब्लिक स्कूल से की. इसके बाद एमआइटी जमशेदपुर से सिविल ब्रांच में बीटेक की पढ़ाई पूरी की. राजीव ने बताया कि मेरे पापा का सपना था कि बेटा आइएएस अधिकारी या झारखंड में बीडीओ, सीओ बने. पापा के सपने को पूरा करने के लिए बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद मैं यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली चला गया. इस दौरान एक कंपनी में नौकरी भी की. फिर पापा के बुलाने पर रांची चला आया और जेपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. पापा ने कहा लगन व मेहनत के साथ परीक्षा की तैयारी करो. सफलता जरूर मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें