Dhanbad News: इसीएल ने मजदूरों की उपेक्षा की, तो होगा आंदोलन : अपर्णा

Dhanbad News: निरसा में जमसं की बैठक में संगठन विस्तार पर बल

By OM PRAKASH RAWANI | June 21, 2025 12:16 AM
an image

Dhanbad News: निरसा के पांड्रा मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में जनता मजदूर संघ की केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता की उपस्थिति में हुई. इस दौरान संघ का विस्तार करने तथा मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा हुई. मौके पर जमसं के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमल बनर्जी, उपाध्यक्ष गौतम सेनगुप्ता, सचिव मनोज सिंह आदि थे. सभी ने यूनियन के सदस्यों ने मजदूरों की समस्याओं से संघ के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया. पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि मजदूरों की समस्याओं को लेकर इसीएल प्रबंधन से वार्ता की जायेगी. प्रबंधन ने मांगें नहीं मानी, तो आंदोलन किया जायेगा. कमल बनर्जी ने कहा कि इसीएल प्रबंधन कोयला खनन में मनमानी रवैया अपना रहा है. पूरा क्षेत्र प्रदूषण से प्रभावित हो रहा है. निरंतर पेड़ों की कटाई की जा रही है. हैवी ब्लास्टिंग से लोग त्रस्त हैं. इन सभी समस्याओं को प्रबंधन के समक्ष रखा जायेगा. मौके पर दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version