Dhanbad News : अगर मैं नहीं नौकरी करूंगी तो मां विवाह करवा देगी

Dhanbad News : आदिवासी युवती ने सीडब्ल्यूसी के समक्ष जतायी पीड़ा

By MANOJ KUMAR | May 11, 2025 2:04 AM
feature

Dhanbad News : ‘अगर मैं नौकरी नहीं करूंगी तो मेरी मां मेरा बाल विवाह करवा देगी. मैं कुछ ही महीनों में 18 वर्ष की हो जाऊंगी. मैं 12वीं पास हूं और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त किया है. मेरे पिता नहीं हैं और मां किसी तरह घर चलाती हैं. कृपया मुझे नौकरी के लिए जाने दीजिए’, यह मार्मिक अपील शुक्रवार रात धनबाद रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू की गयी आठ युवतियों में से एक आदिवासी युवती ने शनिवार को बाल संरक्षण समिति के समक्ष काउंसलिंग के दौरान की. युवती बोकारो की रहने वाली है और बोकारो उपायुक्त से मिलना चाहती है. उसने बताया कि उसके परिवार को किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है, इसलिए नौकरी ही उसका एकमात्र सहारा है.

सभी युवतियों ने चंद्रपुरा के अलारगो गांव में लिया है प्रशिक्षण :

धनबाद में बाल तस्करी का खुलासा :

धनबाद रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई में आरपीएफ ने बाल तस्करी के मामले का पर्दाफाश किया है. इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो 8 नाबालिग लड़कियों को तिरुप्पुर, तमिलनाडु ले जा रहे थे. गिरफ्तार तस्करों में सुमित कुमार, बेबी देवी और अंजनी कुमारी शामिल है. ये तस्कर इन लड़कियों को तिरुप्पुर में नौकरी दिलाने के नाम पर ले जा रहे थे.

आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version