Dhanbad News: यूनियन क्लब : जिसकी सदस्यता रद्द, उसकी दुबारा इंट्री नहीं

धनबाद के प्रतिष्ठित यूनियन क्लब की आमसभा रविवार को गहमागहमी के बीच हुई. इस बार आमसभा में कई कड़े और ऐतिहासिक निर्णय लिये गये.

By ASHOK KUMAR | June 30, 2025 1:08 AM
an image

धनबाद.

धनबाद के प्रतिष्ठित यूनियन क्लब की आमसभा रविवार को गहमागहमी के बीच हुई. इस बार आमसभा में कई कड़े और ऐतिहासिक निर्णय लिये गये. सबसे अहम फैसला यह रहा कि जिस सदस्य की सदस्यता रद्द की जा चुकी है, उसे भविष्य में दोबारा क्लब में शामिल नहीं किया जायेगा. वहीं महिला या पुरुष सदस्य के निधन की स्थिति में उनके पति या पत्नी को सदस्यता देने के प्रावधान को भी आम सभा ने रद्द कर दिया. आमसभा में क्लब के आय-व्यय का विवरण भी प्रस्तुत किया गया, जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया. इसके बाद एग्जिक्यूटिव सदस्यों के लिए मतदान हुआ, जिसमें कुल पांच पदों के लिए सात उम्मीदवार मैदान में थे.

चुनाव परिणाम

विजेता प्रत्याशियों में अमित अग्रवाल को 192 वोट, गोपाल भट्टाचार्या को 148, जयदीप मुखर्जी को 148, राधा अग्रवाल को 147 व अजित कुमार को 134 वोट मिले. वहीं मनोज कुमार भोजगढ़िया को 112 व पवन कुमार को 64 वोट मिले, वे चुनाव चुनाव हार गये.

पूर्व में निर्विरोध चुने गये पदाधिकारी

कार्यकारी अध्यक्ष पद पर अजीत गुटगुटिया, उपाध्यक्ष पद पर अमन कुमार सिंह, सचिव पद पर विजय कुमार अग्रवाल, संयुक्त सचिव पद पर सरोज सिंह व कोषाध्यक्ष पद पर राजेश सिन्हा निर्विरोध चुने गये हैं. चुनाव प्रक्रिया के बाद सभी विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. आम सभा और चुनाव संपन्न होने के बाद क्लब परिसर में उल्लास व सौहार्द का माहौल देखने को मिला.

तेजी से आगे बढ़ रहा यूनियन क्लब : अमितेश सहाय

क्लब के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अमितेश सहाय ने सभी विजयी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि नई टीम से ना सिर्फ उम्मीद बल्कि पूरा विश्वास है कि क्लब को यह टीम और ऊंचाइयों पर ले जायेगी. उन्होंने पिछली टीम के कार्यकाल को भी सराहा और सदस्यों के सहयोग के लिए आभार जताया. बताया कि क्लब में ऑक्सीजन बार, जिम और टेनिस कोर्ट का आधुनिकीकरण जैसे काम हाल में पूरे हुए हैं, जो क्लब की प्रगति का प्रतीक हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version