Dhanbad News : मुहर्रम के जुलूस में डीजे बजाया तो खैर नहीं, शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

न्यू टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में बोले डीसी-एसएसपी-सभी अखाड़ा दल निर्धारित रूट व समय का करेंगे पालन

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 3, 2025 1:13 AM
an image

मुहर्रम को लेकर सभी अखाड़ा दल निर्धारित रूट व समय का पालन करन करें. संबंधित अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी त्योहार से पहले रूट का भौतिक सत्यापन कर लें. यह कहना है उपायुक्त आदित्य रंजन का. वह मुहर्रम को लेकर बुधवार को न्यू टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में बोल रहे थे. मौके पर एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि त्योहार के दौरान सोशल मीडिया में दुष्प्रचार, भ्रामक प्रचार, किसी की धार्मिक भावना को आहत करने या किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने सोशल मीडिया में प्रसारित होने वाली अफवाह या दुष्प्रचार की जानकारी निकटतम थाना अथवा डायल 112 को देने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह पर बिल्कुल ध्यान न दें. साथ ही कोई भी भ्रामक सूचना की जानकारी अथवा मदद के लिए नजदीकी पुलिस थाना के अलावा डायल 112 या फिर पुलिस कंट्रोल रूम को 03262311217 / 9262998499 / 8210840901 पर सूचना साझा कर सकते हैं. सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जायेगी.

डीजे पर पूरी तरह रहेगी पाबंदी

जुलूस में शामिल लोगों का पहचान पत्र जारी करें :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version